Mohammed Shami EC Notice: मोहम्मद शमी पर चुनाव आयोग की ‘गुगली’, भाई को भी जारी हुआ नोटिस, SIR फॉर्म में मिली ये गलतियां

मोहम्मद शमी पर चुनाव आयोग की 'गुगली', भाई को भी जारी हुआ नोटिस, Mohammed Shami EC Notice due to Mistake on SIR From

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 07:13 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 07:59 PM IST

नई दिल्लीः Mohammed Shami EC Notice: भारतीय चुनाव आयोग ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े फॉर्म में गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिसके बाद दोनों को नोटिस जारी कर बुलाया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक न तो मोहम्मद शमी और न ही चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

Mohammed Shami EC Notice: रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी के एन्यूमरेशन फॉर्म में प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग से संबंधित खामियां पाई गई हैं। इसके बाद दक्षिण कोलकाता के वार्ड नंबर 93 से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (AERO) के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

शमी विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं

Mohammed Shami EC Notice:  इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शमी आज की हियरिंग में शामिल नहीं हो सके। वह इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में राजकोट में बंगाल को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। शमी की अगली सुनवाई 9 से 11 जनवरी के बीच होनी है। मोहम्मद शमी को 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में नहीं चुना गया है।

टखने की सर्जरी के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की

शमी ने पिछले साल टखने की सर्जरी कराई थी। उसके बाद उनके दाएं घुटने में दर्द होने लगा था। इसी वजह से उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था। शमी ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेला था। उन्हें 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

इन्हें भी पढ़ें: