गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हूं, लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई है : राउत

गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हूं, लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई है : राउत

गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हूं, लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई है : राउत
Modified Date: October 31, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: October 31, 2025 6:44 pm IST

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और उनका इलाज चल रहा है तथा उन्हें लोगों से मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी गई है।

राउत ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी उम्मीद जताई कि अगले साल तक उनकी सेहत अच्छी हो जाएगी।

उन्होंने विस्तार में जाए बिना केवल इतना लिखा, ‘आप सभी ने मुझे प्यार और भरोसा दिया है। लेकिन मुझे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं और मैं इलाज करवा रहा हूं। मैं इससे उबर जाऊंगा। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, मुझे बाहर न निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है।’

 ⁠

सत्तारूढ़ भाजपा के कटु आलोचक और महाराष्ट्र में विपक्ष की मुखर आवाज, राज्यसभा सांसद राउत अपनी दैनिक मीडिया बातचीत के लिए जाने जाते हैं।

राउत के एक नवंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की उम्मीद थी।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं, संजय राउत जी।’

भाषा तान्या नरेश

नरेश


लेखक के बारे में