Mahakaleshwar Mandir silver crown: मनोकामना पूरी होने पर भक्त ने भगवान को चढ़ाया चांदी का मुकुट, आभूषण का वजन जानकर अधिकारी भी रह गए दंग, जानिए पूरी कहानी

Mahakaleshwar Mandir silver crown: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक भक्त ने बाबा महाकालको 2 किलो 350 ग्राम वजन वाला चांदी का मुकुट अर्पित किया

Mahakaleshwar Mandir silver crown: मनोकामना पूरी होने पर भक्त ने भगवान को चढ़ाया चांदी का मुकुट, आभूषण का वजन जानकर अधिकारी भी रह गए दंग, जानिए पूरी कहानी

ujjain news/ image source: ani x hanlde

Modified Date: January 19, 2026 / 12:24 pm IST
Published Date: January 19, 2026 12:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भक्त ने महाकाल को चांदी मुकुट की अर्पित
  • मुकुट का वजन 2.35 किलो है
  • प्रोजेक्ट तीन महीने में पूरा हुआ

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुद्ध भक्ति और आस्था की अनोखी मिसाल पेश करते हुए एक भक्त ने बाबा महाकाल को 2 किलो 350 ग्राम वजन वाला चांदी का मुकुट अर्पित किया। (Mahakaleshwar Mandir silver crown) यह मुकुट अर्धचंद्र से सजा हुआ है और इसे भक्त प्रवीण भुतेश्वर के विश्वास और आस्था के प्रतीक के रूप में मंदिर में रखा गया।

Mahakaleshwar Mandir Ujjain: मनोकामना पूरी होने के बाद किया अर्पित

भक्त प्रवीण भुतेश्वर ने बताया कि यह मुकुट उन्होंने बाबा महाकालेश्वर को अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद अर्पित किया। (Mahakaleshwar Mandir silver crown) प्रवीण ने कहा, “हमने बाबा से एक काम पूरा होने की प्रार्थना की थी और बाबा ने तीन महीने के भीतर उसे पूरा कर दिया। इसलिए हमने सोचा कि इस उपहार के माध्यम से बाबा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें।”

Ujjain News: भक्त ने क्या बताया ?

भक्त ने आगे बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके व्यवसाय से जुड़ा था। “हमारा विंड पावर प्रोजेक्ट छह महीने में पूरा होना था, लेकिन बाबा की कृपा से यह केवल तीन महीने में पूरा हो गया। इसलिए पूरी टीम के साथ हमने बाबा के दरबार में आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और यह छोटा सा चांदी का मुकुट अर्पित किया।”

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने भी इस अनूठे उपहार की सराहना की।(Mahakaleshwar Mandir silver crown) मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, “भक्ति और आस्था का यह अद्भुत उदाहरण है। भक्त ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए चांदी का मुकुट अर्पित किया, और यह मंदिर की शोभा बढ़ाने वाला है।”

प्रवीण भुतेश्वर और उनकी टीम ने मंदिर में चढ़ावे के बाद बाबा के सामने दीपक और फूल अर्पित किए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि बाबा महाकालेश्वर के आशीर्वाद से ही उनका प्रोजेक्ट इतना जल्दी और सफलतापूर्वक पूरा हो सका।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।