ऑपरेशन सिंदूर: अजय देवगन बोले, मैं सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं

ऑपरेशन सिंदूर: अजय देवगन बोले, मैं सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 08:27 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 8:27 pm IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दिखाई गई बहादुरी के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि कोई भी युद्ध नहीं चाहता है।

अभिनेता यहां हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च होने के अवसर पर बोल रहे थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों की बहादुरी के बारे में पूछे जाने पर देवगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई भी युद्ध नहीं चाहता। लेकिन जब कोई विकल्प नहीं बचा हो, तो कोई विकल्प नहीं है। मैं सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री और सरकार को सलाम करता हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।’’

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी स्थलों पर लक्षित हमले किए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)