मुझे मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा : वरिष्ठ राकांपा नेता छगन भुजबल

मुझे मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा : वरिष्ठ राकांपा नेता छगन भुजबल

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 12:32 AM IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सोमवार रात कहा कि उन्हें मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

भुजबल ने कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि मुझे राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार सुबह 10 बजे होगा।’’

राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन का नेतृत्व कर रही भाजपा के सूत्रों ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।

राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख चेहरे भुजबल (77) को पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था।

राकांपा के एक वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे ने मार्च में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद संभावित रूप से भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है।

भाषा शफीक संतोष

संतोष