‘नासिक एयर शो’ के दर्शकों से शुल्क वसूले जाने पर वायुसेना नाखुश

‘नासिक एयर शो’ के दर्शकों से शुल्क वसूले जाने पर वायुसेना नाखुश

‘नासिक एयर शो’ के दर्शकों से शुल्क वसूले जाने पर वायुसेना नाखुश
Modified Date: January 22, 2026 / 07:47 pm IST
Published Date: January 22, 2026 7:47 pm IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना ने नासिक जिले में बृहस्पतिवार को आयोजित ‘एयर शो’ के लिए शुल्क लिए जाने पर निराशा व्यक्त की है।

वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बात सामने आई है कि नासिक में आयोजित भारतीय वायुसेना के ‘एयर शो’ को देखने देने के लिए प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है।’’

इसमें कहा गया है,‘‘भारतीय वायुसेना युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्र के साथ गहरा जुड़ाव पैदा करने के लिए देशभर में एयर शो आयोजित करती है। भारतीय वायु सेना यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह इन आयोजनों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लेती है और न ही इनसे उसे कोई आर्थिक लाभ होता है।”

संपर्क करने पर एक स्थानीय अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वसूला गया शुल्क शो देखने के लिए नहीं बल्कि पानी और नाश्ता जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए था। उन्होंने कहा कि टिकट व्यवस्था का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने हाल में घोषणा की थी कि एकत्रित धनराशि सैनिक कल्याण कोष में दी जाएगी।

भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ द्वारा प्रस्तुत ‘एयर शो’ बृहस्पतिवार को नासिक जिले के गंगापुर बांध के ऊपर हुआ, ताकि युवाओं को प्रेरित किया जा सके।

पूर्व सैनिकों ने भी इस एयर शो को देखने के लिए 200 रुपये से 800 रुपये तक का शुल्क लेने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह ‘एयर शो’ के उद्देश्य को ही खत्म कर देता है।

नासिक जिले के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा था कि यह कदम भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है।

उन्होंने हाल में पत्रकारों से कहा, “इकट्ठा की गई धनराशि महाराष्ट्र सैनिक कल्याण विभाग को सौंप दी जाएगी। यह निर्णय जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।”

अधिकारी ने बताया कि ‘एयर शो’ शुक्रवार को भी आयोजित किया जाएगा।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में