मुंबई, दो अगस्त (भाषा) फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की बहुप्रशंसित फिल्म ‘‘अमर सिंह चमकीला’’ को ‘स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन पुरस्कार’ (एसडब्ल्यूए) में सर्वश्रेष्ठ कहानी, पटकथा, संवाद और गीत के लिए प्रमुख नामांकन प्राप्त हुए हैं।
नौ अगस्त को आयोजित होने वाले एसडब्ल्यूए पुरस्कारों के 7वें संस्करण में 2024 की उन फिल्मों, सीरीज और टीवी शो को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कहानी कहने की कला को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
वर्ष 2024 में आई फिल्म ‘‘अमर सिंह चमकीला’’ में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे और परिणीति चोपड़ा ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभायी। गीतकार इरशाद कामिल को ‘‘अमर सिंह चमकीला’’ के पांच गीतों – ‘बाजा’, ‘बोल मोहब्बत’, ‘इश्क मिटाए’, ‘नरम कालजा’ और ‘विदा करो’ के लिए नामांकित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ कहानी और पटकथा श्रेणी में अन्य नामांकित व्यक्तियों में ‘‘बर्लिन’’ के लिए अतुल सभरवाल, ‘‘सीटीआरएल’’ के लिए अविनाश संपत, ‘‘फेयरी फोक’’ के लिए करण गौर और ‘‘मडगांव एक्सप्रेस’’ के लिए कुणाल खेमू का नाम शामिल है।
हास्य कलाकार-लेखिका सुमुखी सुरेश को सर्वश्रेष्ठ संवाद श्रेणी में ‘सीटीआरएल’ के लिए नामांकित किया गया है।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत