Urfi crossed all limits of boldness
Urfi crossed all limits of boldness; मुंबई :सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने साल 2022 में की बोल्डनेस की सारी हदे पार। उर्फी ने साल 2022 में कोई ऐसे फोटोज शेयर किये है। जिन्होंने ने रातों रात इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था। उर्फी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उर्फी जितनी बोल्ड है उतने ही उसके बोल्ड स्टेटमेंट रहते है। हम सभी जानते है कि उर्फी फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेती है। फिर चाहे वो कांच की ड्रेस हो या फूलों की या साइकिल के चैन की, उनके कपडे और फैशन सेंस का लोग अक्सर मज़ाक उड़ाते है। तो वही कुछ लोग उर्फी के बोल्डनेस की तारीफ करते नहीं थकते। लेकिन हम सभी जानते है उर्फी को किसी के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। तो चलिए एक नजर डालते है उर्फी के साल 2022 के हॉट फोटोशूट की तरफ….
यह भी पढ़े ;: Bilaspur : गर्भवती महिला की मौत । महिला के गले में मिले चोट की निशान । देखिए पूरी खबर
उर्फी ने बॉडी पर लगाए बीट्स
उर्फी के इस लुक ने भी खूब लाइम लाइट बटोरी. डैनिम जीन्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने शरीर के कुछ पार्ट को सिर्फ बीट्स से ढका हुआ था. सोशल मीडिया पर इस लुक के भी खूब चर्चे हुए ।
एक्ट्रेस सिर्फ अंडरवियर पर फोटोशूट करवाया था
एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की हदे पार करते हुए एक ऐसा शूट करवाया जिसको देखकर फैंस के पसीने छूट गए। हाला ही में एक्ट्रेस सिर्फ अंडरवियर पर फोटोशूट करवाया था। जिसको लेकर लोग हैरान रह गए थे
प्राइवेट पार्ट को कवर करना भूल गई उर्फी
उर्फी ने फैशन के नाम पर कोई तरह की ड्रेस पहनी होगी। लेकिन हद तो तब हो गई जब सिर्फ एक पतला सा कपड़ा ड्रेस के नाम पर लपेट के आ गई। हैरान करने वाली बात तो ये है एक्ट्रेस अपने प्राइवेट पार्ट को कवर करना भूल गई।
टॉपलेस हुई उर्फी
टॉपलेस होकर उर्फी ने रातों रात बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा। तस्वीरें देख लोगो की फटी रह गई थी आखें
जूस के ग्लास से अपने बॉडी पार्ट को ढकती हुई नजर आई उर्फी
तो वही दोबारा उर्फी ने सिर्फ एक जूस के ग्लास से अपने बॉडी पार्ट को ढकती हुई नजर आई। जिसको लेकर जमकर विवाद हुआ था।
बिकनी पहनकर रस्ते पर घूमते दिखी एक्ट्रेस
उर्फी को अपने कोई चीज़ों की ड्रेस में देखा होगा। लेकिन क्या अपने फैशन के नाम पर किसी को बीकमी पहनते हुए देखा है। शायद ही देखा होगा अगर देखना है तो उर्फी की ये येलो कलर की बिकनी ड्रेस को देख ले जिसको पहन के एक्ट्रेस बीच सड़क पर घूमते नजर आई।
टेप से बनी ड्रेस पहनकर बीच सड़क पर घूमने निकल गई
हद तो तब हो गई जब उर्फी बॉडी पर टेप से बनी ड्रेस पहनकर बीच सड़क पर घूमने निकल गई। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया. लेकिन उर्फी कहा मानने वाली.