‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: इलाहबादिया बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: इलाहबादिया बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 04:33 PM IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले के संबंध में अपने बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश हुए।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ द्वारा जारी समन के तहत इलाहबादिया और चंचलानी दोपहर के समय नवी मुंबई के महापे स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी उनके बयान दर्ज कर रहे हैं।

महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ यूट्यूब पर प्रसारित शो के दौरान कथित अश्लील टिप्पणियों को लेकर इलाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहा है।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल