IndiGo Flight Cancellations: हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं! इंडिगो की 118 फ्लाइट कैंसिल, कई एयरपोर्ट प्रभावित, सामने आई ये बड़ी वजह
IndiGo Flight Cancellations: हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं! इंडिगो की 118 फ्लाइट कैंसिल, कई एयरपोर्ट प्रभावित, सामने आई ये बड़ी वजह
IndiGo Flight Cancellations/Imge Source: Indigo
- घना कोहरा बना आफ़त
- इंडिगो की 118 उड़ानें रद्द
- यात्रियों में हड़कंप
मुंबई: IndiGo Flight Cancellations: इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम और परिचालन कारणों से 118 उड़ानें रद्द कर दी। इंडिगो की वेबसाइट से यह जानकारी मिली। वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से छह उड़ान सेवाएं परिचालन कारणों से रद्द की गईं जबकि बाकी विभिन्न हवाई अड्डों पर खराब मौसम की स्थिति के कारण रद्द कर दी गईं।
इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, बेंगलुरु, कोचिन, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल जैसे अन्य हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें भी रद्द की गई हैं। विमानन कंपनी ने पूर्वाह्न 11:20 बजे जारी यात्रा यात्रा परामर्श में कहा, “दिल्ली और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर घना कोहरा छाया हुआ है और दृश्यता में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, उड़ानों की आवाजाही पर पहले से पड़ रहा प्रभाव दोपहर तक जारी रहने की संभावना है और कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है।”
खराब मौसम ने उड़ानों को किया ठप (Mumbai Airport Flights)
IndiGo Flight Cancellations: इंडिगो ने हालांकि ‘एक्स’ पर जारी परामर्श में यह नहीं बताया कि उसने सोमवार को 80 उड़ानें रद्द की हैं। विमानन कंपनी ने परामर्श में कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी यात्रा और आराम को ध्यान में रखते हुए उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को व्यवस्थित और क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है।’’ इंडिगो ने इस महीने की शुरुआत में अदालत द्वारा पायलटों के लिए निर्धारित सख्त उड़ान ड्यूटी और विश्राम अवधि के मानदंडों के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी थीं। इसमें एक विशेष दिन में रद्द की गई 1,600 उड़ानें शामिल थीं। इससे लाखों यात्री कई हवाई अड्डों पर फंस गए थे। 10 दिसंबर को कोहरे के दिनों की शुरुआत होने के बाद से ही इंडिगो काफी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है।
विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच की अवधि को इस सर्दी में आधिकारिक कोहरे की अवधि घोषित किया है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार सुबह जारी यात्री परामर्श में कहा, “लगातार घने कोहरे के कारण, उड़ान संचालन श्रेणी तीन के अंतर्गत बना हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ानों में देरी हो सकती है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि नवीनतम उड़ान जानकारी के लिए आप अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें या हमारी वेबसाइट देखें।” श्रेणी-तीन एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली है जो विमान को कोहरे की स्थिति में उतरने में सक्षम बनाती है।
यह भी पढ़ें
- 4 कुंतल वजनी, 7 फीट ऊंची तंजौर शैली की प्रतिमा… कीमत जानकर चौंक जाएंगे, जानें श्रीराम की सोना-चांदी और हीरों से जड़ी अद्भुत कृति कहां हुई स्थापित?
- ई-रिक्शा चालक ने लगाई अपने ऑटो में आग, सड़क पर चीखती रही पत्नी… बनाया लाइव वीडियो, देखिए फिर क्या हुआ …

Facebook



