Indigo Flight Cancel: अचानक फिर इंडिगो ने रद्द की 57 उड़ानें, जानें किस वजह से लिया फैसला

Indigo Flight Cancel: अचानक फिर इंडिगो ने रद्द की 57 उड़ानें, जानें किस वजह से लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 11:54 PM IST

Indigo Flight Cancel

मुंबई: Indigo Flight Cancel घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘खराब मौसम’ का हवाला देते हुए 57 उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन की वेबसाइट से यह जानकारी मिली। एयरलाइन ने रविवार के लिए अब तक 13 उड़ानें रद्द कर दी हैं। इनमें से दो ‘परिचालन कारणों’ से और बाकी मुख्यतः ‘खराब मौसम के पूर्वानुमान’ की वजह से रद्द की गई हैं।

Indigo Flight Cancel गुरुग्राम स्थित मुख्यालय वाली इंडिगो ने इससे पहले पायलट के काम करने की अवधि और उनके आराम से संबंधित सख्त मानदंडों के कारण दिसंबर की शुरुआत में हजारों उड़ानें रद्द कर दी थीं। कंपनी अब ‘खराब मौसम’ का हवाला देते हुए एक सप्ताह से अधिक समय से कुछ उड़ानें रद्द कर रही है। रविवार को रद्द की गई 57 उड़ानों में चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, दिल्ली, गयाजी, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर और पुणे समेत अन्य हवाईअड्डों से रवाना होने वाली उड़ानें शामिल हैं।

विमानन नियामक डीजीसीए ने इस सर्दी में 10 दिसंबर से अगले साल 10 फरवरी के बीच के समय को आधिकारिक तौर पर ‘कोहरे की अवधि’ के रूप में घोषित किया है। डीजीसीए के ‘फॉग ऑपरेशन’ (सीएटी-तीन बी) के मानदंडों के हिस्से के रूप में, एयरलाइन को अनिवार्य रूप से बदलकर उन पायलट को लाना होगा, जो कम दृश्यता की स्थिति में काम करने के लिए प्रशिक्षित हैं, साथ ही ऐसी उड़ानों के लिए सीएटी-तीन बी के उपयुक्त विमान बेड़े को तैनात करना होगा। सीएटी-तीन एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली है, जो किसी विमान को कोहरे की स्थिति में उतरने में सक्षम बनाती है।

इन्हें भी पढ़े:-