इंडिगो ने शुक्रवार को आम दिनों से 1,600 कम उड़ानें संचालित कीं

इंडिगो ने शुक्रवार को आम दिनों से 1,600 कम उड़ानें संचालित कीं

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 10:23 PM IST

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि उसने शुक्रवार को महज 700 उड़ानें संचालित कीं, जो कि औसत दिनों में उसकी ओर संचालित 2,300 उड़ानों से काफी कम है। इससे पता चलता है कि कंपनी ने शुक्रवार को लगभग 1,600 उड़ानें रद्द कीं।

हालांकि, इंडिगो ने कहा था कि उसने शुक्रवार को 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कीं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने इस संकट पर तीन दिनों तक चुप्पी बनाए रखने के बाद आखिरकार स्वीकार किया कि इंडिगो बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत के विमानन इतिहास में किसी भी घरेलू एयरलाइन की ओर से एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में उड़ानें रद्द करने के अलावा, इंडिगो का प्रदर्शन शुक्रवार को 3.7 फीसदी के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पायलट के लिए नये उड़ान कार्यक्रम और आराम अवधि के मानदंडों के दूसरे चरण के लागू होने के बीच परिचालन में व्यवधान के कारण हुआ।

इन मानदंडों का दूसरा चरण एक नवंबर से प्रभाव में आया। इसमें रात्रि ड्यूटी की परिभाषा को पहले के रात 12 बजे से शाम 5 बजे तक की जगह रात 12 बजे से शाम 6 बजे तक करना, तथा रात्रि लैंडिंग की संख्या को पहले के छह से सीमित करके दो करना शामिल है। ये मानदंड सभी घरेलू विमानन कंपनियों पर लागू होते हैं।

हालांकि, अब इंडिगो को इन बदलावों से अस्थायी राहत मिल गई है।

इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दीं और कल (शुक्रवार को) 113 गंतव्यों के लिए 700 से अधिक उड़ानें संचालित कीं।”

कंपनी रोजाना औसतन 2,300 उड़ानों का संचालन करती है।

उसने कहा, “मुख्य उद्देश्य नेटवर्क, प्रणालियों और रोस्टर को नये सिरे से तय करना था, ताकि हम आज (शनिवार को) अधिक संख्या में उड़ानों के साथ नये सिरे से शुरुआत कर सकें। और सुधार के कुछ प्रारंभिक संकेत भी मिले हैं।”

इंडिगो ने बताया कि उसने शनिवार को 1,500 उड़ानें संचालित कीं।

कंपनी ने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहले ही बहाल हो चुकी है, क्योंकि वह मौजूदा 138 गंतव्यों में से 135 पर परिचालन करने में सक्षम हो गई है।

इंडिगो ने कहा, “हम (लोगों को हुई असुविधा के लिए) एक बार फिर खेद जताते हैं।”

इस बीच, पायलटों के संगठन, एयरलाइंस पायलट एसोसिएशन (एएलपीए) इंडिया ने डीजीसीए द्वारा इंडिगो को दी गई ‘‘चुनिंदा और असुरक्षित’’ राहत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस छूट से न केवल ‘‘नियामक समानता क्षीण हुई है, बल्कि लाखों यात्रियों को भी ‘‘अत्यधिक जोखिम’’ में डाल दिया है।

भाषा पारुल धीरज

धीरज