कार्तिक आर्यन का जलवा बरकरार, 10वें दिन भी ‘सत्य प्रेम की कथा’ ने की तगड़ी कमाई…

कार्तिक आर्यन का जलवा बरकरार : Karthik Aryan's charm continues, 'Satya Prem Ki Katha' earned a lot on the 10th day as well...

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 05:02 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 05:29 PM IST

Karthik Aryan's new film creating mutiny at the box office, know how much 'Satyaprem Ki Katha' earned...

मुंबई । कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 60.81 करोड़ रुपये की कमाई की। संगीत, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विद्वांस ने किया है। साजिद नाडियाडवाला और ‘नमाह पिक्चर्स’ द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तथा फिल्म ने छह जुलाई को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

यह भी पढ़े :  युवक को चप्पल चाटने के लिए मजबूर करने वाला निकला सरकारी कर्मचारी, गिरफ्तारी के बाद नौकरी से भी बर्खास्त

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रविवार को फिल्म की कुल कमाई की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सिनेमाघरों में चल रहा है सत्यप्रेम की कथा।’ फिल्म में आर्यन, आडवाणी के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी हैं।

यह भी पढ़े :  ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग करेंगे मासिक पेंशन की मांग, यहां की राज्य सरकार पर बनाएंगे दबाव