महाराष्ट्र: अजित राकांपा धड़े के अन्य मंत्रियों के साथ मुंबई में शरद पवार से मिले

महाराष्ट्र: अजित राकांपा धड़े के अन्य मंत्रियों के साथ मुंबई में शरद पवार से मिले

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 06:16 PM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 06:16 PM IST

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने गुट में शामिल कई अन्य मंत्रियों के साथ मुंबई में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी।

राकांपा के दोफाड़ होने के बाद अजित पवार गुट और शरद पवार के बीच यह पहली बैठक थी। इसके पहले अजित अपने चाचा (शरद) के खिलाफ बगावत करके दो जुलाई को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गये थे।

अजित पवार ने राकांपा मंत्रियों हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे और दिलीप वाल्से पाटिल के साथ राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ के पास स्थित वाई बी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की।

शरद पवार खेमे के सूत्रों ने कहा कि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र अवहाड भी वाई बी चव्हाण केंद्र में पहुंचे थे।

इसके पहले शुक्रवार को अजित पवार ने राकांपा प्रमुख के ‘सिल्वर ओक’ स्थित आधिकारिक आवास में जाकर अपनी चाची प्रतिभा पवार से मुलाकात की थी जिनकी यहां स्थित एक अस्पताल में सर्जरी हुई है।

अजित को अपनी चाची का काफी नजदीकी समझा जाता है और कथित तौर पर चाची ने ही अजित को वर्ष 2019 में राकांपा में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि वह और देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के बाद एक अल्पकालिक सरकार का गठन कर लिया था।

भाषा संतोष रंजन

रंजन