महाराष्ट्र विधानसभा ने गुजरात दंगों पर केंद्रित बीबीसी वृत्तचित्र की निंदा की

महाराष्ट्र विधानसभा ने गुजरात दंगों पर केंद्रित बीबीसी वृत्तचित्र की निंदा की

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 04:11 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 04:11 PM IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा ने 2002 के गुजरात दंगों पर केंद्रित वृत्तचित्र के लिए शनिवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की निंदा करते हुए कहा कि प्रसारक ने देश की न्यायपालिका की छवि खराब करने और धार्मिक विभाजन पैदा करने का प्रयास किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य अतुल भातखलकर ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया। विधानसभाध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया। इस प्रस्ताव में वृत्तचित्र को लेकर ब्रिटिश प्रसारक की निंदा करते हुए कहा गया है कि उसने भारत में धार्मिक विभाजन पैदा करने और देश की न्यायपालिका को बदनाम करने का प्रयास किया।

विधानसभा ने इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया। प्रस्ताव पर मत विभाजन के समय विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था।

विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था। उनका आरोप था कि विधानसभा परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्टर को चप्पल मारने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई में विधानसभाध्यक्ष ने देरी की है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश