महाराष्ट्र: अकोला महानगरपालिका में भाजपा की शारदा खेडकर को महापौर चुना गया
महाराष्ट्र: अकोला महानगरपालिका में भाजपा की शारदा खेडकर को महापौर चुना गया
नागपुर, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की अकोला महानगरपालिका में शुक्रवार को भाजपा की शारदा खेडकर और अमोल गोगे क्रमशः नये महापौर और उप महापौर चुने गये।
अकोला महानगरपालिका आयुक्त सुनील लाहाणे ने पत्रकारों से कहा कि अकोला शहर सुधार आघाडी के पार्षदों ने खेडकर को महापौर और गोगे को उप महापौर चुना है।
आघाडी में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोनों गुटों के पार्षद शामिल हैं।
लाहाणे ने बताया कि खेडकर को 45 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी शिवसेना (उबाठा) की सुरेखा काले को 32 मत प्राप्त हुए।
खेडकर को भाजपा के 38 पार्षदों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के तीन पार्षदों, राकांपा और शिवसेना के एक-एक पार्षद और दो निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला।
अधिकारी ने बताया कि भाजपा के खिलाफ बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुए पार्षद आशीष पवित्रकर ने आखिरी क्षण में खेडकर को समर्थन दिया, जबकि एआईएमआईएम के तीन पार्षद तटस्थ रहे।
कांग्रेस के आजाद खान अलियार खान को 32 मत मिले और उन्हें उप महापौर पद के लिए गोगे से हार का सामना करना पड़ा।
अस्सी सदस्यीय अकोला महानगरपालिका में भाजपा ने 38 सीट, कांग्रेस ने 21, शिवसेना (उबाठा) ने छह, वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने पांच, एआईएमआईएम और राकांपा (एसपी) ने तीन-तीन सीट और शिवसेना और राकांपा ने एक-एक सीट जीती।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook


