महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल में 346 नये पदों के सृजन को दी मंजूरी

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल में 346 नये पदों के सृजन को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 03:01 PM IST

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल (एएनटीएफ) में 346 नए पदों के सृजन और छठे राज्य वित्त आयोग की स्थापना को मंजूरी देने समेत कई निर्णय लिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने मादक पदार्थ संबंधी अपराधों से निपटने के लिए 2023 में एएनटीएफ के गठन की घोषणा की थी और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए 346 नए पद सृजित किए जाएंगे।

मंत्रिमंडल ने सांगली जिले में म्हैसल ‘लिफ्ट’ सिंचाई योजना की ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने के लिए 1,594 करोड़ रुपये की सौर ऊर्जा परियोजना को भी मंजूरी दी है।

इस परियोजना से सूखाग्रस्त क्षेत्रों में 1,08,197 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी।

अन्य निर्णयों में मंत्रिमंडल ने छठे राज्य वित्त आयोग की स्थापना को भी मंजूरी दी, जो वित्तीय नियोजन और संसाधन आवंटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने कनेक्टिविटी में सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में ‘रोपवे’ परियोजनाओं के लिए ‘नेशनल हाइवेज लॉजिस्टक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल)’ को जमीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

मंत्रिमंडल ने जलगांव जिले के चालीसगांव तालुका में वरखेड़े लोंधे (बैराज) मध्यम परियोजना के लिए 1,275.78 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

इस परियोजना का उद्देश्य चालीसगांव और भड़गांव तालुका में 8,290 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करना है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश