मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह भगवान से देश और राज्य के सामने आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करते हैं।
फडणवीस ने अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश की मूर्ति की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ या अनुष्ठानिक स्थापना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ‘विघ्नहर्ता’ के रूप में जाने जाने वाले भगवान गणेश से देश और राज्य के सामने आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि प्रभु हमें लोगों की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने का आशीर्वाद देंगे।’’
मुख्यमंत्री ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए 10 दिवसीय त्योहार को धूमधाम और उल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया।
फडणवीस ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषय इस महोत्सव के मुख्य आकर्षण बन गए हैं।
त्योहार के मौके पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात और मुंबई में आगामी निकाय चुनाव पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘भगवान गणपति ने उन्हें फिर से एक होने की बुद्धि दी है। वे हमेशा साथ रहें। क्या हम कम से कम एक दिन के लिए राजनीति को किनारे रख सकते हैं?’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह के अनुसार, राज्य सरकार अमेरिका की ओर से लगाए गए शुल्क (टैरिफ) की चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए भी काम कर रही है।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन