Maharashtra CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण के उत्साह के बीच मायूस दिखे एकनाथ शिंदे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें, छिड़ी नई बहस
शपथ ग्रहण के उत्साह के बीच मायूस दिखे एकनाथ शिंदे, Maharashtra CM Oath Ceremony Photos: Deputy CM Shinde looked disappointed
Maharashtra CM Oath Ceremony। Image Source: ANI Video Grab
मुंबईः Maharashtra CM Oath Ceremony Photos महाराष्ट्र को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। 13 दिनों की खींचतान के बाद आखिकार देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे तीसरी बार सूबे की सत्ता की कमान संभालेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अब शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग इस पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Maharashtra CM Oath Ceremony Photos सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एकनाथ शिंदे मायूस बैठे नजर आए, जबकि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ बैठे नजर आए। दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी और एक सी जैकेट पहने हुए थे। वहीं थोड़ी सी दूरी पर एकनाथ शिंदे अलग ही बैठे थे और मायूसी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एकनाथ शिंदे ने भले ही पार्टी नेताओं के ही आंतरिक दबाव में और अन्य समीकरणों को साधने के लिए शपथ ले ली। लेकिन वह इस बात से निराश हैं कि भाजपा उन्हें गृह मंत्रालय नहीं दे रही।
अजित पवार की ट्यूनिंग भी कर रही है असहज?
चुनाव नतीजे आने के बाद से ही अजित पवार कहते रहे हैं कि वह डिप्टी सीएम बनने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि भाजपा को 132 सीटें मिलने से वह काफी खुश हैं। उन्हें लगता है कि अब उनके लिए एकनाथ शिंदे की बजाय देवेंद्र फडणवीस के साथ काम करने को मौका मिलेगा, जिनसे उनकी अच्छी ट्यूनिंग है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस को भी यह अच्छा लग रहा है। उन्हें लगता है कि अजित पवार को साथ लेकर वह कभी भी एकनाथ शिंदे को ऐसी स्थिति में नहीं आने देंगे कि वह दबाव बना सकें। इस तरह कुछ निजी रिश्तों और कुछ हालात के चलते अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस आपस में सहज हैं। यह बात भी एकनाथ शिंदे की असहजता की वजह बन गई है।

Facebook



