LPG सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग, हादसे में पांच लोगों की मौत
दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
मुंबई। महानगर के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में सोमवार को दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More News: पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब पति, पत्नी और गोदी ली हुई बेटी को कमरे में देखा इस हाल में
गत 29 अगस्त को धारावी के शाहू नगर इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर फटने और फिर एक झुग्गी में आग लगने से 17 लोग घायल हो गए थे।
Read More News: स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर अब तक नहीं हो पाया अमल, आशा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में शामिल शौकत अली (58) और फिरोज अहमद (35) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आठ साल के बच्चे सहित गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों की पिछले सप्ताह इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आठ अन्य लोगों का उपचार जारी है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है।
Read More News: Exclusive: कंडम हुई ‘Dial-100’ सेवा, भुगतान नहीं होने पर गाड़ियां खड़ी करा रहे गैरेज मालिक

Facebook



