महाराष्ट्र : पालघर में 14 लाख रुपये के नकली नोट जब्त, तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पालघर में 14 लाख रुपये के नकली नोट जब्त, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 10:45 AM IST

पालघर, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 14 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं, जिन पर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वाडा पुलिस थाने के निरीक्षक दत्तात्रेय किंद्रे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी, कि कुछ लोग नकली नोटों को असली नोटों से बदलने के लिए पाली गांव पहुंचेंगे, इसके बाद पुलिस की एक टीम ने 22 फरवरी को जाल बिछाया।

किंद्रे ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से इलाके में घूमते देखा। बाद में, दो अन्य व्यक्ति कार में वहां पहुंचे और उस व्यक्ति से कुछ बात करने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने व्यक्ति के पास से 100 और 500 रुपये के नकली नोट जब्त किए, जिनकी कीमत 14 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि कार में आए दोनों व्यक्तियों के पास से एक लाख रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि असली नोट ऊपर और नीचे रखे हुए थे, जबकि बीच में ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से छपे नकली नोट रखे हुए थे।

उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय व्यक्ति और पालघर के रहने वाले 36 और 56 वर्षीय दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने तीन लाख रुपये के नकली नोटों को एक लाख रुपये के असली नोटों से बदलने की योजना बनाई थी।

अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 318(4) (धोखाधड़ी), 180 (जाली या नकली सिक्का, सरकारी मुहर, करेंसी-नोट या बैंक-नोट रखना) और 182 (करेंसी-नोट या बैंक-नोट जैसे दस्तावेज बनाना या उनका उपयोग करना) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस नकली नोटों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी गोरहे और शिरीष पाड़ा इलाकों से दो मौकों पर नकली नोट जब्त किए गए थे, जहां आरोपियों ने अपने घरों में नकली नोट छापे और उन्हें चलाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि ताजा मामले में, आरोपी व्यक्ति ने किसी स्रोत से नकली नोट खरीदे थे और असली मुद्रा के बदले उन्हें चलाने की कोशिश कर रहा था।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

ताजा खबर