महाराष्ट्र: ठाणे में औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र: ठाणे में औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि एक औद्योगिक इकाई में तड़के करीब तीन बजे आग लगी। वहां, ढलाई से संबंधित सामग्री रखी हुई थी।
सावंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
भाषा साजन राजकुमार
राजकुमार

Facebook



