महाराष्ट्र : कारोबारी का अपहरण करने और दो लाख रुपये वसूलने के मामले में पांच गिरफ्तार

महाराष्ट्र : कारोबारी का अपहरण करने और दो लाख रुपये वसूलने के मामले में पांच गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 07:47 PM IST

ठाणे, 20 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक कारोबारी का फिरौती के लिए कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपहर्ताओं ने करोबारी के परिवार से दो लाख रुपये वसूले थे और बाकी पैसों की मांग कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक मलोजी शिंदे ने बताया कि पांचों ने अपने आपको पुलिसकर्मी के रूप में पेश किया और 27 जनवरी को कारोबारी का अपहरण कर लिया था तथा उसकी रिहाई के लिए उसके परिजनों से 10 लाख रुपये मांगे थे।

उन्होंने बताया, “उन्होंने कारोबारी के परिजनों से दो लाख रुपये वसूल लिए और बाद में तीन लाख रुपये की और मांग की। नौ फरवरी को निजामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

शिंदे ने बताया, “हमने उनके पास से दो कार, मोबाइल फोन और 40,500 रुपये नकद जब्त किए हैं।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष