मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) मुंबई में एक व्यवसायी के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मलाड थाने के अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान अनमोल राज अरोड़ा, लकी संतोष वर्मा, हिमांशु योगेश कुमार और दीपाली विनोद सिंह के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (आरोपियों ने) 37 वर्षीय व्यवसायी को उसका अश्लील वीडियो सोमवार को भेजा और फिर नौ लाख रुपये की मांग की। बाद में रकम घटाकर छह लाख रुपये कर दी गई। इसके बाद व्यवसायी ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पीड़ित से कहा कि वह आरोपियों को पैसे लेने के लिए गोरेगांव बुलाए और मौके पर पहुंचते ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि पीड़ित का अश्लील वीडियो आरोपी अनमोल अरोड़ा ने बनाया था, जिसे पीड़ित जानता था और दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते थे।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
अविनाश