महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये

महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए दो संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:17 PM IST

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की गुणवत्ता और क्षमताओं को उन्नत करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के दो स्वास्थ्य संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि ‘पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ (पीएचएफआई) और ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड मिनिमल एक्सेस सर्जरी ट्रेनिंग’ (आईएमएमएएसटी) के साथ समझौता ज्ञापन से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य पर सहयोग, तकनीकी सहायता और नीति-स्तरीय प्रभाव का एक नया युग शुरू होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन समझौतों की सराहना करते हुए कहा कि ये अधिक मजबूत और कुशल स्वास्थ्य सेवा कार्यबल के निर्माण की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने कहा कि ये साझेदारियां विशेष रूप से नर्सिंग स्टॉफ के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगी।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र