शहरी विकास को लेकर महाराष्ट्र सरकार का दृष्टिकोण दीर्घकालिक : फडणवीस
शहरी विकास को लेकर महाराष्ट्र सरकार का दृष्टिकोण दीर्घकालिक : फडणवीस
(फाइल फोटो के साथ)
सांगली, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि शहरी विकास को लेकर उनकी सरकार का दृष्टिकोण दीर्घकालिक है जो ‘आधुनिक शहर’ सुनिश्चित करता है।
फडणवीस 88 सदस्यीय सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम चुनाव के सिलसिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन को बहुमत देने का आग्रह किया ताकि विकास प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सांगली आधुनिक सुविधाओं से लैस एक स्वच्छ शहर बने। सांगली में हवाई अड्डा के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट पर काम चल रहा है।”
मुख्यमंत्री ने सांगली में एक ‘‘ट्रक टर्मिनल’’ तथा मिराज में संगीत विरासत पार्क और वाद्य यंत्र संग्रहालय बनाने का भी वादा किया।
फडणवीस ने रैली में कहा कि उनकी सरकार ने अतिक्रमणों को नियमित करने का फैसला किया है ताकि झुग्गीवासियों को पुनर्विकास में स्वामित्व अधिकार मिल सकें।
उन्होंने कहा, ‘‘सांगली और कोल्हापुर के लिए बाढ़ जल निकासी परियोजना पर काम चल रहा है। इसके तहत बाढ़ के पानी को पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की ओर मोड़ा जाएगा।’’
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश

Facebook



