महाराष्ट्र: जालना में रिश्वत लेता सिंचाई विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: जालना में रिश्वत लेता सिंचाई विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:28 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:28 PM IST

जालना, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सिंचाई विभाग के एक अधिकारी को भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के अनुसार, लघु सिंचाई विभाग में तैनात कार्यकारी अभियंता रोहित प्रल्हाद देशमुख (35) को बृहस्पतिवार को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

शिकायत के मुताबिक, सरकार ने पीड़ित किसान की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया था। आरोपी अधिकारी ने इस भूमि के मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने के बदले सात लाख रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शुरुआत में उसे चार लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। इसके बाद, पिछले साल जुलाई में जब किसान के खाते में 1.88 करोड़ रुपये का मुआवजा जमा हुआ, तो देशमुख ने शेष राशि के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

एसीबी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित के ‘गांवठाण’ स्थित घर से संबंधित मुआवजे को दिलाने के एवज में उससे खाली चेक भी लिए थे। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने एसीबी से संपर्क किया।

‘गांवठाण’ गांव के लोगों के रहने के लिए निर्धारित क्षेत्र होता है। यह क्षेत्र गांव की कुल भूमि का हिस्सा होता है और ग्राम पंचायत के स्वामित्व में होता है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

भाषा

सुमित मनीषा

मनीषा