महाराष्ट्र : जेएनपीटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 32 लाख रुपये की ठगी; मामला दर्ज

महाराष्ट्र : जेएनपीटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 32 लाख रुपये की ठगी; मामला दर्ज

महाराष्ट्र : जेएनपीटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 32 लाख रुपये की ठगी; मामला दर्ज
Modified Date: December 29, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: December 29, 2025 12:39 pm IST

ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में नौकरी दिलाने का वादा करके कथित तौर पर 32 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि वाशी पुलिस ने उरण निवासी ऋषभ राजेश म्हात्रे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 336(3) (जाली दस्तावेज) के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी मार्च और दिसंबर 2024 के बीच हुई, जब कथित आरोपी ने उल्वे निवासी शिकायतकर्ता को जेएनपीटी में ‘निर्यात सहायक प्रबंधक’ के पद की पेशकश करके फुसलाया और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जाली दस्तावेज बनाकर प्रस्तुत किए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि कई महीनों तक शिकायतकर्ता को किश्तों में कुल 32 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया और जब नौकरी नहीं मिली तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में