ठाणे, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर ठगों ने एक दंपति को एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिये शेयर कारोबार करने का झांसा देकर उनसे कथित तौर पर 21.9 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर निवासी पीड़ितों ने नवंबर में ‘बुल मार्केट गाइड कम्युनिटी’ नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के बाद 11 दिनों में ही उक्त राशि गंवा दी।
उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ताओं को अज्ञात ठगों ने व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा और शेयर कारोबार में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर विभिन्न शेयरों में 21.9 लाख रुपये निवेश का झांसा दिया। हालांकि पीड़ित दंपति को ठगी का बाद में तब पता चला जब वे अपनी मूल राशि और वह लाभ नहीं निकाल पाये जिसका वादा उनसे किया गया था।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
बाकोलिया अमित
अमित