Maharashtra Latest News: प्राइवेट बैंक को बड़ी सजा.. कोर्ट ने दिया शख्स को 1.23 करोड़ रुपये हर्जाना भुगतान का आदेश, जाने पूरा मामला

अदालत ने निजी बैंक से संपत्ति मालिक को 1.23 करोड़ रुपये का हर्जाना देने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 10:16 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे की एक दिवानी अदालत ने निजी बैंक को किराया समझौते का उल्लंघन करने पर संपत्ति मालिक को 1.23 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया है। किराये से जुड़े समझौते की अवधि समाप्ति होने के बावजूद परिसर नहीं खाली करने पर अदालत ने यह आदेश दिया।

CM Bhupesh vs Amit Shah: चुनौती स्वीकार, मंच भी तैयार.. CM भूपेश ने किया फोटो Tweet, फिर पूछी अमित शाह से तारीख

दिवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) एएस लांजेवार ने एक नवंबर के एक आदेश में बैंक को संपत्ति के मालिक एसएस जोंधले को 24.35 लाख रुपये का ब्याज देने के लिए भी कहा। बैंक को आदेश की तारीख से दो महीने की अवधि के भीतर 16 जून, 2020 से 30 अक्टूबर, 2023 की अवधि में हुए 1.23 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ-साथ 24.35 लाख रुपये की ब्याज की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि बैंक को आदेश की तारीख से उसकी वसूली तक 1.47 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर 12 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज देना होगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें