मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के लिए बंबई उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थगित मतगणना 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना पहले तीन दिसंबर के लिए निर्धारित थी। हालांकि, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इसे 21 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया।
उच्च न्यायालय ने कहा कि कुछ नगर निकायों में चुनाव कार्यक्रम में संशोधन के मद्देनजर सभी निकायों में वोटों की गिनती 21 दिसंबर को की जाए। एसईसी ने कुछ स्थानीय निकायों के लिए लंबित अपीलों के मद्देनजर वहां मतदान की तिथि पुननिर्धारित करते हुए 20 दिसंबर कर दी है।
महाराष्ट्र में 246 स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया, जबकि बाकी 24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए वोट 20 दिसंबर को डाले जाएंगे।
एसईसी ने कहा कि उसने सभी जिलाधिकारियों को 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने बताया कि मतदान में लगभग तीन हफ्ते की देरी के मद्देनजर उसने मतगणना की तारीख तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के रखरखाव और सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
एसईसी ने कहा कि ईवीएम को 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की तैनाती वाले एक सुरक्षित गोदाम में रखा जाना चाहिए। उसने कहा कि गोदाम में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा अलार्म सिस्टम सहित अन्य सुरक्षा उपकरण होने चाहिए।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश