मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने सोमवार को कहा कि अगर आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत होती है, तो वह नागरिक प्रशासन को मजबूत करने के लिए ‘जेन जेड’ प्रशिक्षु कार्यक्रम शुरू करेगा।
महायुति में भाजपा के अलावा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष और विधायक अमीत साटम ने कहा कि प्रशिक्षु पहल से छात्रों को शहरी प्रशासन और नीति-निर्माण में शामिल किया जाएगा, जिससे नगर निकाय के कामकाज में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
साटम ने मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर में भारत के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र अभियान (आईआईएमयूएन) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने के लिए तैयार मतदाताओं से बातचीत की।
‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है।
साटम ने कहा कि बीएमसी चुनाव संपन्न होने के बाद नगर निकाय 50 प्रशिक्षुओं (मुंबई के 24 प्रशासनिक वार्डों में से प्रत्येक के लिए दो और बीएमसी मुख्यालय में दो) की भर्ती करेगा।
उन्होंने कहा, “सार्वजनिक नीति और प्रशासन में प्रशिक्षित चयनित प्रशिक्षु नागरिक प्रणालियों की निगरानी करेंगे, सुधारों का सुझाव देंगे और शहरी नियोजन एवं शासन को मजबूत करने के लिए शोध पत्र तैयार करेंगे।”
भाषा पारुल माधव
माधव