महाराष्ट्र : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किशोरी का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किशोरी का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 01:00 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 01:00 PM IST

ठाणे, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वारदात 18 अगस्त को जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन में हुई। विज्ञप्ति के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी को बचा लिया गया और रविवार को उसके अपहरण के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई के धारावी की रहने वाली किशोरी सोलापुर से गडग एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में यात्रा कर रही थी।

यह भी बताया कि जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें किशोरी ट्रेन से उतरने के बाद कल्याण स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर अकेले चलते हुए दिखी।

विज्ञप्ति के अनुसार, जीआरपी ने उसके मोबाइल नंबर और मुखबिरों की मदद से जांच जारी रखी। तभी सूचना मिली कि रायगढ़ जिले के कर्जत में एक गांव के एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया है।

जीआरपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम कर्जत में आरोपी के घर पहुंची जहां से किशोरी को बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया तथा आरोपी कुणाल रवीन्द्र रताम्बे को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि किशोरी और युवक के बीच सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और प्यार हो गया।

जीआरपी का कहना है कि मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा