धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में अदालत से दोषी ठहराये गये महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे ने इस्तीफा दिया

धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में अदालत से दोषी ठहराये गये महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:27 PM IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखने वाले अदालत के फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अजित ने यहां एक बयान में कहा कि कोकाटे का त्यागपत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बुधवार को ही उनकी सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली गयी थी।

उपमुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि अदालत के फैसले के बाद कोकाटे का इस्तीफा आया है और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लिए कानून सबसे ऊपर है।

उन्होंने बताया कि कोकाटे के पास खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ मंत्रालय का प्रभार था।

मंत्री ने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है, जिसे पार्टी के लिए कानून और नियम सर्वोपरि मानते हुए स्वीकार कर लिया गया है।

पवार ने कहा, ‘‘संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार, इस्तीफे को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है।’’

नासिक जिला एवं सत्र न्यायालय ने मंगलवार को कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई दो साल कारावास तथा 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा को बरकरार रखा।

अदालत ने राकांपा नेता की पहले के फैसले के खिलाफ अपील खारिज करने के बाद बुधवार को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन