महाराष्ट्र के मंत्री ने पुणे पुलिस प्रमुख से मुलाकात कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

महाराष्ट्र के मंत्री ने पुणे पुलिस प्रमुख से मुलाकात कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 03:39 PM IST

पुणे, सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शहर में हाल में हुई अपराध की घटनाओं के संबंध में शुक्रवार को पुणे पुलिस आयुक्त के साथ बैठक की और पुलिस से अपराधियों के बारे में डेटा एकत्र करने, उनकी अवैध संपत्तियों की पहचान करने और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया।

पाटिल के साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुरलीधर मोहोल पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मुलाकात के लिए गए थे।

बैठक के बाद पत्रकारों से पाटिल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनके जरिए पुणे की एक अलग तरह की छवि बनाने की कोशिश की गई है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने कोथरूड और शहर के अन्य हिस्सों में हुई घटनाओं के संबंध में पुलिस आयुक्त के साथ बैठक की।’

यह बैठक हाल ही में अपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि के बीच हुई है। इसमें पिछले महीने कोथरूड क्षेत्र में ‘रोड रेज’ में भगोड़े गैंगस्टर नीलेश घायवाल के सहयोगियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना तथा 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या की घटना शामिल है, जिसके लिए इस सप्ताह की शुरुआत में तीन किशोरों को पकड़ा गया था।

पाटिल ने कहा, ‘हमने पुलिस से अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने, उनकी अवैध संपत्तियों की पहचान करने और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू करने को कहा है। हम दिल्ली में इस मामले को आगे बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ईडी इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। पुणे पुलिस सभी सबूतों के साथ ईडी में शिकायत दर्ज कराएगी।’

मंत्री ने अपराधियों के साथ अपने संबंधों के आरोपों को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमारा किसी अपराधी से कोई संबंध नहीं है। मैं हर दिन 2,000 से 3,000 लोगों से मिलता हूं, तो उनमें से कई लोग तस्वीरें लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरा उनसे कोई संबंध है। मैंने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि अगर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करता है या मेरी तरफ से फोन करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप