महाराष्ट्र : पालघर में बदमाशों ने मंदिर से कीमती सामान चुराया

महाराष्ट्र : पालघर में बदमाशों ने मंदिर से कीमती सामान चुराया

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 04:06 PM IST

पालघर, दो मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में घुसकर 2.35 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना बृहस्पतिवार देर रात चिंचनी इलाके के पिंपल नाला में हुई।

वनगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने समुद्री माता मंदिर में सेंध लगाई और 2.35 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इन कीमती सामानों में एक मूर्ति, आभूषण और नकदी शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन