महाराष्ट्र : ढाबा मालिक की हत्या के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ढाबा मालिक की हत्या के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 08:10 PM IST

पालघर(महाराष्ट्र), आठ अगस्त (भाषा) पालघर जिले के नायगांव में एक ढाबे के मालिक की हत्या के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन अगस्त को मोबाइल फोन चोरी को लेकर हुए विवाद में ढाबा मालिक अजित यादव पर लाठी, प्लास्टिक की कुर्सियों आदि से हमला किया गया था और नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सीसीटीवी तस्वीरों, तकनीकी विश्लेषण आदि का उपयोग करते हुए हमने 48 घंटों के भीतर अपराध में कथित रूप से शामिल सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मुंबई के जोगेश्वरी और गोरेगांव व पालघर के नालासोपारा जैसे स्थानों से पकड़ा गया है। उनमें से कुछ उत्तर प्रदेश भागने की योजना बना रहे थे।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज