महाराष्ट्र : चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
Modified Date: January 2, 2023 / 04:42 pm IST
Published Date: January 2, 2023 4:42 pm IST

नागपुर, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर 55 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल प्रमोद राउत रविवार रात करीब आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से मनीष नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे थे।

राउत ने अपना दोपहिया वाहन खड़ा किया और क्रॉसिंग पर चले गए, जहां उन्होंने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि मृतक नागपुर शहर के बेलतरोड़ी थाने में तैनात था और मानेवाड़ा का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि बेलतरोड़ी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में