मुंबई, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 154 नए मरीज़ मिले जबकि एक और रोगी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, करीब 300 लोग संक्रमण से उबरे भी हैं।
विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 81,67,947 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,48,541 पहुंच गई है।
मुंबई में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 47 मरीज़ मिले।
राज्य में मंगलवार को 179 मामले आए थे और दो लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल ओमीक्रोन एक्सबीबी.1.16 का स्वरूप फैल रहा है जो अबतक 1241 मरीज़ों के नमूनों में मिल चुका है और इसके कारण 13 लोगों की मौत हुई है।
विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 297 रोगी संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 80,17,983 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 1423 है।
राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.16 प्रतिशत है।
भाषा नोमान माधव
माधव