कोरोना के XBB वैरिएंट के दस्तक के बीच आज मिले इतने नए संक्रमित, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना के XBB वैरिएंट के दस्तक के बीच आज मिले इतने नए संक्रमितः Maharashtra reports 429 new COVID-19 cases, one death

कोरोना के XBB वैरिएंट के दस्तक के बीच आज मिले इतने नए संक्रमित, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

Corona cases increasing in india

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 20, 2022 10:07 pm IST

मुंबई : महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 429 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी जबकि 466 मरीज संक्रमण से उबर गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,29,105 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,378 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से 147 मरीज मुंबई में सामने आए।

Read More :  Diwali Rangoli: आखिर क्यों बनाई जाती है दिवाली पर रंगोली..? जानिए परंपरा और महत्व 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में पिछले दो दिन में संक्रमण के 13 नए मरीज आने के साथ ही कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,82,269 हो गए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिंधुदुर्ग जिले में एक मरीज की मौत हुई। राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.14 प्रतिशत है।

 ⁠

Read More : Diwali Cooking Tips: फेस्टिव सीजन में इन कुकिंग टिप्स को करें फॉलो, नहीं बढ़ेगा वजन 

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 466 मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिससे अभी तक राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,78,077 हो गयी है तथा 2,650 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।