महाराष्ट्र में कोविड-19 के 476 नए मामले, चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 476 नए मामले, चार मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 476 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,25,845 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,366 हो गई।

इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 384 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी।

संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में 194 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। सोलापुर, नागपुर और अकोला में भी एक-एक मरीज की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 404 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,75,024 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 2,455 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव