ठाणे, 15 दिसंबर (भाषा) ठाणे जिले के भिवंडी में सार्वजनिक शौचालय में गुप्त कैमरा लगाकर एक युवती का वीडियो बनाने के आरोप में 40 वर्षीय सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी ने 13 दिसंबर को शौचालय में मोबाइल कैमरा रखा और 21 वर्षीय युवती की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया। आरोपी नरेश राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 77 (ताक-झांक) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
भाषा आशीष संतोष
संतोष