नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) एकीकृत ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी एप्रावा एनर्जी ने सोमवार को कहा कि उसे कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) समाधान के लिए राष्ट्रीय मान्यता मिली है।
इनसे भारत के लिए डेटा आधारित, उपभोक्ता केंद्रित और भविष्य के ऊर्जा समाधान बनाने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार बिजली मंत्रालय के राष्ट्रीय सम्मेलन में दी गई, जिसका विषय – ‘नवीनीकृत वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत बिजली वितरण क्षेत्र में एआई और एमएल का उपयोग’ था।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में नवाचार को बढ़ावा देने, परिचालन दक्षता सुधारने और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने के लिए उत्पादों और नवाचार को प्रदर्शित किया गया।
केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने एप्रावा एनर्जी को उपविजेता घोषित किया।
एप्रावा एनर्जी के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने बयान में कहा कि ‘ग्रिड डॉट एप्रावा’ पहल का मकसद ग्रिड की विश्वसनीयता, परिचालन दक्षता और ग्राहक संतुष्टि में सुधार करना है।
भाषा
पाण्डेय रमण
रमण