पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:18 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर इसे 10.5 प्रतिशत कर दिया।

‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ (एसबीपी) ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद नीतिगत दर में कटौती की घोषणा की।

एसबीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मौद्रिक नीति समिति ने 16 दिसंबर, 2025 से नीतिगत ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 10.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है।”

ब्याज दर में पिछली कटौती मई, 2025 में की गई थी। इसके बाद से नीतिगत दर 11 प्रतिशत पर बनी हुई थी, जबकि इस दौरान मुद्रास्फीति दर में नरमी देखी गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल की शुरुआत में मुख्य मुद्रास्फीति घटकर करीब तीन प्रतिशत तक आ गई थी। नवंबर में महंगाई दर 6.1 प्रतिशत रही।

ब्याज दर में ताजा कटौती विश्लेषकों के लिए अप्रत्याशित रही, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने हाल में महंगाई पर काबू रखने के लिए सख्त मौद्रिक नीति और नकदी बनाए रखने की सलाह दी थी।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी हद तक आईएमएफ से मिलने वाले राहत पैकेज पर निर्भर है। आईएमएफ ने हाल ही में पाकिस्तान को दो अलग-अलग वित्तीय सुविधाओं के तहत करीब 1.3 अरब डॉलर की राशि जारी की है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण