IAS Transfer Latest News. Image Source- IBC24
चंडीगढ़ः IAS Transfer Latest List प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कसावट लाने के लिए सरकार बीच-बीच में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों का तबादला करती है। इस बीच अब हरियाणा सरकार ने अपने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 27 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें छह आईएएस अधिकारी शामिल हैं। 8 जिलों में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) और 5 जगहों पर SDM बदले गए हैं।
IAS Transfer Latest List आदेश के तहत योगेश कुमार आईएएस को नगर निगम करनाल का आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस सुभिता ढाका को पलवल में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस जयदीप कुमार को स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा कई एचसीएस अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग मिली है।