मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राजेश अग्रवाल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य में वापस लाया गया है और वह मुख्य सचिव राजेश कुमार की जगह लेने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया, जो नवंबर में समाप्त हो रहा है।
अधिकारी के मुताबिक, “अग्रवाल को वापस लाया गया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।”
वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल नवंबर 2026 में सेवानिवृत्त होंगे और वह कुमार के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।
अग्रवाल के बैच के अधिकारी और वर्तमान अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आई. एस. चहल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।
अग्रवाल अगर कुमार की जगह चुने जाते हैं, तो वह इस शीर्ष पद पर पूरे एक साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
अग्रवाल 28 अक्टूबर को वापस बुलाये जाने से पहले केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थे।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अग्रवाल जनवरी 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और वित्त, जनजातीय मामलों, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालयों में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।
उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालयों में अवर सचिव के रूप में भी कार्य किया है।
अग्रवाल ने सचिव के रूप में पदोन्नत होने के बाद कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में कार्य किया।
सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति नवंबर 2026 में समाप्त होनी थी लेकिन राज्य सरकार ने अनुरोध किया कि उन्हें वापस भेज दिया जाए।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव