हिंगोली, नौ जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुए एक वीडियो में शिवसेना विधायक संतोष बांगर को कथित तौर पर यह वादा करते हुए देखा जा सकता है कि वह हिंगोली जिले में जिला परिषद चुनावों में उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवार को हराने वाले व्यक्ति को 71 लाख रुपये देंगे।
ज़िला परिषद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी होनी बाकी है।
वीडियो में कलमनुरी विधायक को कुश्ती के अखाड़े में खड़े होकर यह घोषणा करते देखा जा सकता है।
वीडियो में बांगर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मैंने जिला परिषद चुनाव के लिए संजय घोडके नामक उम्मीदवार को समर्थन दिया है। जो भी घोडके को हराएगा, उसे मेरी तरफ से 71 लाख रुपये मिलेंगे।’’
भाषा
यासिर सुभाष
सुभाष