नवी मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 49 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट पर 154 रन बनाये।
सजना ने 25 गेंद में 45 जबकि कैरी ने 29 गेंद में 40 रन का योगदान दिया। टीम के लिए जी कमालिनी ने भी भी 32 रन की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नाडिन डि क्लार्क ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाये।
भाषा आनन्द
आनन्द