नयी दिल्ली, 9 जनवरी (भाषा) ग्लोबस स्प्रिट्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में कई गुना बढ़कर 30.44 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
ग्लोबस स्पिरिट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 41.12 लाख रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।
दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन राजस्व 938.36 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 882.96 करोड़ रुपये था।
कुल खर्च बढ़कर 899.22 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले दिसंबर तिमाही में 884.04 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण