महाराष्ट्र: तेलंगाना के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडलीय सहयोगी 600 गाड़ियों के काफिले के साथ पंढरपुर पहुंचे

महाराष्ट्र: तेलंगाना के मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडलीय सहयोगी 600 गाड़ियों के काफिले के साथ पंढरपुर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 08:46 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 08:46 PM IST

पुणे, 26 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी 600 वाहनों के काफिले के साथ सोमवार को महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के प्रसिद्ध मंदिर शहर पंढरपुर पहुंचे। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक नेता ने यह जानकारी दी।

बीआरएस के महाराष्ट्र प्रभारी शंकर धोंडगे ने कहा कि राव 29 जून को आषाढ़ी एकादशी से पहले मंगलवार को भगवान विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

उन्होंने कहा, “राव और उनके सभी कैबिनेट सहयोगी 600 गाड़ियों में पहुंचे।”

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पंढरपुर में पालकी पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने के लिए राव को अनुमति देने के बीआरएस के अनुरोध को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया है।

आषाढ़ी एकादशी पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से ‘वारकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) पालकियों के साथ पंढरपुर में एकत्र होते हैं।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश